Breaking News

ऑक्सीजन संयंत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय

ऑक्सीजन संयंत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय

भोपाल : दिनांक 14 अक्टूबर, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद समिति की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में प्रदेश में होशंगाबाद जिले में मोहासा बाबई में  इंडस्ट्रीयल एवं मेडिकल गैस निर्माण के लिए संयंत्र स्थापना पर निवेश प्रोत्साहन सहायता देने का निर्णय लिया गया । समिति ने आइनॉक्स लिमिटेड को निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष की अवधि में सहायता देने का निर्णय लिया। 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल ही में कोविड-19 के दौरान नागरिकों के उपचार के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था करने के साथ ही भविष्य में ऑक्सीजन के लिए अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य में ही संयंत्र स्थापना के लिए गंभीरता से विचार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में संबंधित विभागों को तेजी से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए थे।

औद्योगिक क्षेत्र मोहासा बावई में आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. जो देश में औद्योगिक गैसों के निर्माण की अग्रणी कंपनी है, को राज्य शासन द्वारा  परियोजना को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने से इकाई स्थापना में सहयोग मिलेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग के लिए 125 करोड़ के पूंजी निवेश से रोजाना 210 टन क्षमता के एयर सेप्रेशन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। परियोजना प्रारंभ  होने से शुरुआत में 150 टन ऑक्सीजन का  दैनिक उत्पादन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं