Breaking News

भूतड़ी अमावस्या पर घाटों पर स्नान करने न जायें- कलेक्‍टर कोरोना के कारण सावधानी बरतना सभी के लिए आवश्यक

भूतड़ी अमावस्या पर नहीं लगेगा भूतों का मेला नर्मदा नदी के घाटों पर कलेक्टर ने किया आदेश जारी


भूतड़ी अमावस्या पर घाटों पर स्नान करने न जायें- कलेक्‍टर

कोरोना के कारण सावधानी बरतना सभी के लिए आवश्यक

हरदा। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्‍ता ने आमजनों से अपील की है कि वे आगामी 15 एवं 16 अक्‍टूबर 2020 को भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर जिले के हंडिया तथा अन्य जगहों पर नर्मदा घाटों पर स्नान हेतु एकत्रित न हो। 

उन्होंने कहा है कि हम सभी के लिए सावधानी बरतना अत्‍यंत आवश्यक है। इसके लिए यह जरूरी है कि कहीं पर भी अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हो। ऐसा होने पर कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना उत्पन्न होगी। अतः अमावस्या के अवसर पर घाटों पर स्नान के लिए न जाएं।कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने इस संबंध में सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देशित किया है कि जिले में नदी में स्थित समस्‍त घाटों पर भीड़ एकत्र न हो, इस संबंध में समस्‍त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मुनादी कराया जाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं