Breaking News

स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में जाकर दीपावली की मिठाई वितरित की ओर शुभकामनाएं दी

स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती में जाकर दीपावली की मिठाई वितरित की ओर शुभकामनाएं दी


लोकमत चक्र.कॉम (www.lokmatchakra.com)

हरदा - दीपावली के अवसर पर एक ओर लोग अपने रिश्तेदारों से मिलजुल कर धूमधाम से दीपावली मना रहे है वहीं हरदा शहर की सेवा बस्तियों में रह रहे लगभग 100 परिवारों के बीच नगर के स्वयंसेवकों ने पहुंचकर उन्हें मिठाई वितरित की ओर दीपावली की शुभकामनाएं देकर दीपावली मनाई। 

स्वयंसेवक जब इन सेवा बस्ती में रहने वाले विभिन्न वर्गो के गरीब परिवारों के बीच गए, उनके बच्चों के बीच जाकर पता चला कि इनके लिए क्या होली क्या दिवाली किसी भी त्यौहार इन्हें नहीं पता चलता। क्योंकि इनके पास दो वक्त के लिए पर्याप्त भोजन भी नहीं है इन गरीब के चेहरे पर मुस्कान देखने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने मिठाई बांटकर और शुभकामनाएं देकर दिवाली मनाई। 

स्वयंसेवक धीरज अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस बार दिवाली का यह सबसे अच्छा अनुभव रहा, बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान देखने को मिली वो अपने आप में अदभुत थी। सेवा बस्ती में दीपावली की मिठाई वितरित करने के दौरान स्वयंसेवक संदीप सिंहल, पुरषोत्तम सोमानी, धीरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं