Breaking News

किसान को नहीं लेनी होगी पेड़ लगाने/काटने की अनुमति - शिवराजसिंह

किसान को नहीं लेनी होगी पेड़ लगाने/काटने की अनुमति - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

लोकमत चक्र.कॉम(www.lokmatchakra.com)

भोपाल - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर प्रेस से चर्चा करते हुए कहा कि किसान को नहीं लेनी होगी पेड़ लगाने/काटने की अनुमति।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि वानिकी के अंतर्गत अभी किसानों को पेड़ लगाने व काटने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस संबंध में नया कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें पेड़ लगाने, काटने व विक्रय करने के लिए कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

● मक्के की प्रोत्साहन राशि -

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा धान एवं बाजरे की खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी तथा किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मक्के के लिए प्रोत्साहन राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं