Breaking News

योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए - मंत्री श्री पटेल

योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए - मंत्री श्री पटेल

विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित  

हरदा - कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल निर्देशित किया कि सुशासन दिवस को एक सप्‍ताह तक मनाये, इसके अंतर्गत हर समस्‍या का हल आपके घर अभियान चला कर जाति प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण-पत्र, विधवा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आयुष्‍मान भारत कार्ड, वनवासी पट्टे तथा कुपोषित बच्‍चों का सर्वे करावे। आवासहीन को मकान दिलवायें। मंत्री श्री पटेल गत दिवस स्‍थानीय सर्किट हाऊस हरदा में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

      मंत्री श्री पटेल ने निर्देशित किया शत प्रतिशत गरीब लोगों का बीमा करावे। अतिक्रमण पर सख्‍त कार्यवाही करें। उन्‍होने बताया कि समर्थन मूल्‍य खरीदी हेतु सीमा बढ़ाई गई है। श्री पटेल ने कहा कि जन हित के मामलों में किसी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। योजनाओं की जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए। उन्‍होने अधिकारियों को निर्देशित किया आगामी दस वर्षो तक की कार्ययोजना बनाए, हरदा एक मॉडल बनें।

       मंत्री श्री पटेल ने पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल को निर्देशित किया कि कानून व्‍यवस्‍था को दुरूस्‍त करने के लिये अवैध हथियार, चोरी की गाडि़या तथा अवैध शराब पर कार्यवाही करें। नर्मदा में कोई जेसीबी, पोकलेन मशीन नहीं होना चाहिए। नर्मदा को जीवन्‍त नदी का दर्जा दिया गया है, उसी अनुसार धाराएं लगाकर कार्यवाही करें। रेत चोरी पकड़ने के लिये गाँवों में समितियाँ बनाकर कार्यवाही करें। 

कोई टिप्पणी नहीं