Breaking News

मामले की जांच के लिए नोयडा गये पुलिसकर्मियों ने मांगी रिश्वत, विवाद के बाद छीनी गई थी सर्विस रिवाल्वर, हुए सस्पेंड

मामले की जांच के लिए नोयडा गये पुलिसकर्मियों ने मांगी रिश्वत, विवाद के बाद छीनी गई थी सर्विस रिवाल्वर, हुए सस्पेंड

भोपाल - जबलपुर में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबलपुर सायबर सेल के इस मामले में सब इंस्पेक्टर पंकज साहू, सब इंस्पेक्टर राशिद परवेज खान और आरक्षक आसिफ अली निलंबित किये गए हैं। इनके विरुद्ध नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने शिकायत भेजी थी।
दोनों सब इंस्पेक्टर और आरक्षक एक मामले की विवेचना के लिए नोएडा गये थे और सूर्यभान यादव नाम के व्यक्ति की कंपनी के खाते अटैच न करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इसके बाद रिश्वत के लेनदेन पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद हुई मारपीट के बाद इन पुलिसकर्मियों की सर्विस रिवाल्वर छीन ली गई थी। साथ ही इनके खिलाफ केस भी स्थानीय गौतम बुद्ध नगर थाने में दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही साइबर सेल के एडीजी ए साई मनोहर ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं