Breaking News

आपकी समस्‍या का हल आपके घर अंतर्गत शेष कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें - कृषि मंत्री कमल पटेल

आपकी समस्‍या का हल आपके घर अंतर्गत शेष कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें - कृषि मंत्री कमल पटेल

आपकी समस्‍या का हल आपके घर अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक हुई आयोजित


हरदा।
 कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन कमल पटेल ने कहा कि जिले के अंदर होने वाले समस्त पत्राचार हिंदी में हो, इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्‍होने ग्राम सभाओं के प्रस्ताव प्राप्त कर इनकी आबादी सीमा बढ़ाये जाने हेतु निर्देशित किया। मंत्री श्री पटेल आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। 

 मंत्री पटेल ने बैठक में आपकी समस्या का हल आपके घर अभियान की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अभियान के अंतर्गत 344 ग्रामों का सर्वेक्षण पूर्ण किया जा चुका है। एवं शेष 170 ग्रामों का सर्वेक्षण प्रगति पर है। मंत्री श्री पटेल ने शेष कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि इस सर्वेक्षण के पश्चात ऐसा कोई पात्र व्यक्ति शेष न रहे जिसे लाभ दिया जाना है

      मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत कार्य किये जाने तथा इसके साथ ही आबादी सर्वे किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिले में शासकीय भूमि पर विद्यमान अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाकर मुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्‍होने अविवादित नामांतरण, आपकी समस्या का हल आपके घर के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करने एवं जिले में जर्जर मकान, भवन, आंगनवाड़ी एवं स्कूल को डिस्मेंटल घोषित कर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्‍होने निर्देशित किया कि जिले में बनने वाले ब्रिज का स्‍टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करे। उन्‍होने समस्त विभाग प्रमुखों को विभागो में किये जा रहे नवाचार एवं कमियों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में कलेक्‍टर संजय गुप्‍ता, जिला पंचायत सीईओ रामकुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर जे.पी. सैयाम सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं