Breaking News

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखने के निर्देश

शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखने के निर्देश

जिले भर में 30 जनवरी को सुबह 11 बजे रहेगा दो मिनट का मौन

हरदा - शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी को उन शहीदों की स्मृति में जिन्‍होने भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जावेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी अधिकारियों को शहीद दिवस के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजय गुप्‍ता ने बताया कि जिले के सभी कार्यालय प्रमुख सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शहीद दिवस के संबंध में दिये गये निर्देशों का कठोरता से पालन करें। शहीद दिवस पर प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जायेगा। औद्योगिक संस्थानों, कार्यालयों तथा अन्य संस्थानों में सायरन अथवा अन्य ध्वनि संकेत के माध्यम से 10 बजकर 59 मिनट पर मौन शुरू होने तथा 11 बजकर दो मिनट पर मौन खत्म होने की सूचना दें।

कलेक्टर ने कहा है कि जिन स्थानों में कोई साउंड सिग्नल सिस्टम नहीं है वहां भी प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के निर्देश का पालन किया जाय। कार्यालयों के साथ-साथ आम जनता को भी शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखने के लिये प्रेरित करें। सभी शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय एवं सभी शिक्षण संस्थायें गरिमामय ढंग से दो मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस पर देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें। कठिन संघर्ष और वीरों के बलिदान से देश को स्वतंत्रता मिली है। शहीदों के प्रति आदर का भाव रखना हम सबका कर्तव्‍य और नैतिक जिम्मेदारी है। शहीद दिवस पर प्रात: 11 बजे कार्यालयों में कार्य, परिवहन तथा व्यावसायिक गतिविधियां दो मिनट के लिये रोक दी जायेंगी। कलेक्टर ने आम जनता से भी शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं