Breaking News

ज़हरीली शराब कांड, थाने का पूरा स्टाफ बदला, बीट प्रभारी और आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

ज़हरीली शराब कांड, थाने का पूरा स्टाफ बदला, बीट प्रभारी और आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

भोपाल - ज़हरीली शराब से हुई मौत के मामले में सरकार की कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मुरैना जिले के बागचीनी थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। बागचीनी थाने के अंतर्गत जिस बीट में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा था, उस बीट के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। 

आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड

मुरैना में शराब पीने से हुई मौतों की घटना को गंभीरता से लेते हुए आबकारी उप निरीक्षक मुरैना दिनेश कुमार निगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दिनेश निगम को प्रथम दृष्टि में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा अपनें कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने का दोषी पाया गया है। आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने निगम को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिये हैं। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय श्योपुर रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं