Breaking News

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

हरदा - कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गत दिवस बैठक आयोजित की गई। बैठक में उ‍पस्थित अधिकारियों को 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में कार्यवाही सम्‍पादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अवगत कराया गया कि जिला स्‍तर पर नेहरू स्‍टेडियम पर प्रात: 9 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह का प्रारंभ होगा, जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारीगण 15 मिनट पूर्व पहुँचना सुनिश्चित करें। जिला स्‍तर पर शासन द्वारा मनोनीत मुख्‍य अतिथि महोदय के आतिथ्‍य में ध्‍वजारोहण किया जावेगा। पुलिस, एस.ए.एफ., होमागार्ड्स आदि की परेड आयोजित की जावेगी।

बैठक में निर्देशित किया गया कि ध्‍वजारोहण सभी सार्वजनिक भवनों एवं प्रत्‍येक कार्यालयों में हो। ध्‍वज साफ हो, ध्‍वजारोहण के समय आवश्‍यक सावधानी रखी जावे। झंडा वंदन प्रात: 7:30 बजे सभी कार्यालयों में किया जावे। झंडा वंदन प्रात: 8 बजे जिला कार्यालय भ्‍वन में किया जावेगा। राष्‍ट्रीय ध्‍वज गरीमापूर्ण एवं सही तरीके से फहराया जावे। ध्‍वजारोहण के समय सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देशित किया कि 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतु जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य का उत्‍तरदायित्‍व सौंपा गया है, वे उसका पूर्ण जिम्‍मेदारी से निर्वहन करें। जिले की समस्‍त शिक्षण संस्‍थाएं राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने के साथ-साथ राष्‍ट्रीय गान एवं मध्‍यप्रदेश गान का आयोजन करेंगे। मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल पर विभाग प्रमुख झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। इस हेतु झांकियों की थीम तैयार कर 20 जनवरी 2021 तक मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करेंगे। जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर अध्‍यक्ष/सरपंचों द्वारा औपचारिक रूप से राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया जावे तथा राष्‍ट्रीय गान, मध्‍यप्रदेश गान कराया जावे। 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्‍तर पर कार्यक्रम स्‍थल पर सिविल सर्जन सह मुख्‍य अस्‍पताल अधीक्षक हरदा आवश्‍यक दवाईयां एवं एम्‍बूलेंस की व्‍यवस्‍था करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं