Breaking News

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ -नाटक एवं क्विज काॅम्पटीशन का हुआ आयोजन

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ -नाटक एवं क्विज काॅम्पटीशन का हुआ आयोजन

सही जबाब देने वाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए


हरदा
 - कलेक्टर श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल  के निर्देशन में थाना यातायात , जिला परिवहन अधिकारी तथा मानव सेवा कल्याण संस्थान देवास के संयुक्त तत्वाधान में 32वाॅ सड़क सुरक्षा माह जिसकी थीम "सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" है ,के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु आज घंटाघर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया एवं इसके उपरांत क्विज कांपटीशन के माध्यम से राहगीरों से यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्न पूछे गए एवं सही जवाब देने वाले राहगीरों को मानव सेवा संस्थान की ओर से कलेक्टर श्री गुप्ता एवं एस.पी. श्री अग्रवाल द्वारा टी-शर्ट्स एवं हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया। 

इन सवालों में कुछ सवाल इस प्रकार हैं- वाहन चलाते समय चालक के पास कौन कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है, हेलमेट लगाने के फायदे क्या हैं, पीयूसी का फुल फॉर्म क्या है, सड़क पर सुरक्षित चलने हेतु किन किन बातों का ध्यान रखा जाए ,लर्निंग -लाइसेंस की अवधि कितने माह होती है, आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने का  क्या नियम है, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के क्या फायदे हैं, इत्यादि।


इन नियमों के पालन से होने वाले लाभ एवं नियम का पालन न करने से हो सकने वाले नुकसानों के बारे में राहगीरों को समझाया गया व सड़क पर सुरक्षित जीवन हेतु यातायात नियमों जैसे-हेलमेट लगाकर ही वाहन चलायें ,धीमी गति से वाहन चलायें, हमेशा राइट हैंड साइड से ओवरटेक करें, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाऐ,  दो पहिया वाहन पर तीन सवारी  या अधिक न बैठाए , शराब पीकर वाहन न चलाएं, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलायें, की अपील वाहन चालकों से की गई इस समय कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील, थाना यातायात प्रभारी सूबेदार सुश्री वर्षा गौर, मानव सेवा संस्थान के श्री कोमल सोनी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं