Breaking News

23 मार्च को शहरों में कोविड के खिलाफ बजेगा सायरन, अभी के हालात स्कूल खोलने लायक नहीं - मुख्यमंत्री

23 मार्च को शहरों में कोविड के खिलाफ बजेगा सायरन, अभी के हालात स्कूल खोलने लायक नहीं - मुख्यमंत्री

भोपाल - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 23 मार्च को प्रदेश के सभी शहरों में कोविड 19 के खिलाफ सायरन बजाया जाएगा। यह सायरन सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे 2 मिनट के लिए बजेगा। इस दौरान जो जहां खड़ा है, वहीं रुकेगा। इसके साथ ही मास्क पहनने का संकल्प भी लिया जाएगा। सीएम चौहान ने कहा कि मैं खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का मार्क और गोले बनाने निकलूंगा और दुकानों के सामने ऐसा करके कोविड से बचाव के लिए संदेश दूंगा। उन्होंने कहा कि इसी दिन शाम सात बजे दोबारा सायरन बजेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि होली को लेकर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कल होंगी। इसमें बाहर होली नहीं मनाने को लेकर फैसला किया जाएगा। इस होली को मेरी होली मेरा घर के नारे के साथ मनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जो हालात हैं, उनमें स्कूल खोले नहीं जाएंगे।



ओला पीड़ितों का सर्वे जारी, जल्द मिलेगी राहत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हुई ओलावृष्टि की समीक्षा वे लगातार कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ ओला और बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की है। अमला सर्वे के लिए फील्ड में है। जैसे ही सर्वे रिपोर्ट आएगी, किसानों को राहत देने का काम किया जाएगा। नुकसान का आकलन करने के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि सात लोगों की जान गाज गिरने से हुई है, उनके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। साथ ही पशु हानि की जानकारी भी एकत्र कर रहे हैं। फसल बीमा योजना के अंतर्गत भी किसानों को नुकसान की भरपाई कराने का काम किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं