Breaking News

मझली के किसान की चमकी किस्मत, ड्रा में मिला 35 हार्स पॉवर का ट्रेक्टर

मझली के किसान की चमकी किस्मत, ड्रा में मिला 35 हार्स पॉवर का ट्रेक्टर


हरदा
- कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि उपज मंडी हरदा में संचालित विपणन व्यवस्था तथा सुविधा दिन-प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर है। हरदा मंडी को प्रदेश की आदर्श मंडी के रूप में निरूपित किया गया है तथा कृषकों से जैविक खाद के उपयोग करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कृषि विपणन पुरूस्कार योजना कृषकों को अपनी उपज मंडी प्रांगण में ही विक्रय करने के लिये प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रांरभ की गई है, जिसका लाभ किसानों को अधिक से अधिक प्राप्त हो इसलिये कृषकों को योजना के कूपन लेना चाहिए । 

कार्यक्रम में 01 अगस्त 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की अवधि के सौभाग्यशाली विजेता कृषकों को 1 लाख 4 हजार के इनाम तथा 01 फरवरी 2020 से 31 जुलाई 2020 तक की अवधि के सौभाग्यशाली विजेता कृषकों को 1 लाख 4 हजार  के इनाम खोले गये । 

उक्त पुरूस्कारो के एक साथ 01 बम्फर ड्रा खोले गये, जिनमें कृषक श्री विनोद आ0 रामसिंह, ग्राम मंझली के नाम की पर्ची कूपन कमांक 280/48 दिनांक 20 नवंबर 2019 को 35 अश्वशक्ति के ट्रेक्टर का इनाम खोला गया।  कार्यक्रम में मंत्री श्री कमल पटेल ने भगवान बलराम एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । 

शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई ।  कार्यक्रम में अमरसिंह मीणा जिलाध्यक्ष, अध्यक्ष जनपद पंचायत हरदा श्रीमति फुदाबाई, अध्यक्ष नगरपालिका हरदा सुरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष जिला पंचायत मनीष निषोद, उपाध्यक्ष नगरपालिका हरद दीपक शर्मा,  विनोद गुर्जर, प्रदीप गौर एवं कलेक्टर संजय गुप्ता, अपर कलेक्ट जे.पी सैयाम, उपसंचालक कृषि एम.पी.एस. चंद्रावत एवं मंडी सचिव हरदा संजीव श्रीवास्तव, अध्यक्ष व्यापारी संघ महेश अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित क्षेत्र के कृषक, व्यापारी, कर्मचारी एवं हम्माल तुला वटी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं