Breaking News

दिन दहाड़े युवक को गोली मारी, अस्पताल में हो रहा इलाज



हरदा। आज दोपहर शहर के बस स्टैंड स्थित टायर दुकान के संचालक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार शेख तोफिख पिता शेख हबीब नामक युवक को गोली मारी गई है। घायल तोफिक का कहना है की कार और मोटरसाइकिल से लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग दुकान पर पहुंचे थे और उन्होंने हमला कर दिया। तोफिक का कहना है कि 4 दिन पहले भी सौरभ, ललित, सचिन और एक अन्य उसके साथी के साथ विवाद हुआ था। जिसकी रिपोर्ट हरदा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा हेतु भी गुहार लगाई थी परंतु पुलिस ने ना तो विधिवत f.i.r. दर्ज की और ना ही किसी प्रकार की कोई सुरक्षा उपलब्ध कराई परिणाम स्वरूप आज आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए फायर कर दिया। घायल तोफिक का हरदा जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं