Breaking News

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन में भी संडे लाकडाउन

भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन में भी संडे लाकडाउन

भोपाल - राज्य शासन ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी संडे के दिन टोटल लाकडाउन रखने का फैसला किया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इन सातों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवरा सुबह 6 बजे तक लाकडाउन रहेगा। इन शहरों में कोषालय और रजिस्ट्री के दफ्तर 28 मार्च को खुले रहेंगे और इससे संबंधित काम के लिए आने जाने वालों को रोक के दायरे से मुक्त रखा गया है। 


अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के आदेश के मुताबिक जिन शहरों में औसत 20 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं उन शहरों में शादी में 50, शवयात्रा में 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। क्लब, स्वीमिंग पुल, सिनेमाघर यहां बंद रहेंगे। यहां उठावना, मृत्युभोज के कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। रेस्टारेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा परंतु वे टेक अवे भोजन प्रदाय कर सकेंगे। इन जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी रात 8 बजे से भी लाकडाउन लागू कर सकती है। साथ ही धार्मिक स्थलों को बंद करने का निर्णय भी कमेटी कर सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं