Breaking News

कलेक्टर ने किये जिले में सीमांकन संबंधी कार्य स्थगित, आगामी आदेश तक

कलेक्टर ने किये जिले में सीमांकन संबंधी कार्य स्थगित, आगामी आदेश तक

कोरोना के बड़ते मामलों को देखकर


धार - विगत दिनों सार्थक एप के विरोध का केन्द्र बिंदु रहे धार जिले के कलेक्टर ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोरोना के बढ़ते संक्रमण के इस दौर में जिले में सीमांकन संबंधी कार्य आगामी आदेश तक स्थगित कर दिये है। कलेक्टर के आदेश का स्वागत करते हुए जिले के राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों ने उनका आभार व्यक्त कर हर्ष जताया है।

कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख जिला धार द्वारा आज जारी आदेश में कोविड-19 कोरोना महामारी के संक्रमण के महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए सीमांकन के दौरान अत्यधिक भीड़ होने एवं जिले में जनता कर्फ्यू लागू होने से अन्य आगामी आदेश तक जिले में सीमांकन संबंधी कार्य स्थगित करने के आदेश जारी की है। उक्त आदेश कलेक्टर जिला धार द्वारा अनुमोदित है।

कलेक्टर धार की यह पहल सराहनीय है ओर इस बात को प्रदर्शित करती है कि उन्हें अपने मैदानी कर्मचारियों के स्वास्थ्य ओर जीवन की चिंता है। कलेक्टर धार की पहल अन्य जिले के अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है। क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 के पालन की जबावदेही भी संबंधित अधिकारियों की है।

कोई टिप्पणी नहीं