Breaking News

वन मंत्री कुँवर विजय शाह पर मधुमक्खियों का हमला

वन मंत्री कुँवर विजय शाह पर मधुमक्खियों का हमला पत्रकारों से चर्चा के दौरान, मची भगदड़


बुरहानपुर
 - राज्य के वनमंत्री व जिले के कोविड प्रभारी, मंत्री श्री विजय शाह  कोरोना को लेकर किये जा रहे प्रयासों व नेपानगर क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने व वहां कोविड सेंटर बनाने हेतु स्थान देखने गए थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे कि इसी बीच वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया । इसके बाद आसपास खड़े बीजेपी विधायक ,कार्यकर्ता , पत्रकार और अन्य लोगों ने भागकर खुदको बचाया । 

मंत्री कुंवर विजय शाह ने भी तुरंत संभलते हुए स्वयं को मधुमक्खियों के हमले से बचाया । मंत्री जी नेपानगर में कोरोना की व्यवस्थाओं को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे । 

इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुड को आता देख उनके अंगरक्षक ने सबसे पहले मंत्रीजी के पास खड़ी नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर को हटाया । उसके बाद मंत्री और वहां मौजूद लोगों व पत्रकारों ने खुद को बचाया । सब लोग अंदर की तरफ भागे और छिपकर अपने आप को बचाया । संतोषजनक बात रही कि इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है ।

कोई टिप्पणी नहीं