Breaking News

ऊर्जा विभाग के अफसर, कर्मचारी मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल, आदेश जारी

ऊर्जा विभाग के अफसर, कर्मचारी मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल, आदेश जारी

भोपाल - राज्य शासन ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ देने के निर्देश विद्युत कम्पनियों को दिए हैं। यह आदेश तीनों वितरण कम्पनियों के साथ पॉवर मैनेजमेंट, पॉवर ट्रांसमिशन और पॉवर जनरेशन कम्पनियों में भी प्रभावी होगा।

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम बिजली विभाग का सर्वोच्च संगठन है (जिसके अंतर्गत बोर्ड, नियमित, संविदा एवं आउट सोर्स कर्मी आते हैं)। फोरम के द्वारा बिजली विभाग में कार्यरत समस्त बिजली अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लागू करवाने हेतु निरंतर प्रत्येक स्तर पर संघर्ष किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप आज ऊर्जा विभाग के द्वारा अंतर्गत समस्त कंपनी प्रबंध संचालक को विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोजन के संबंध में निर्देशित किया है।


मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम के द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री एवं मानव अधिकार आयोग को पत्र के माध्यम से बिजली कर्मियों को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना लागू करवाने हेतु अनुरोध किया था जिसके तारतम्य में आज ऊर्जा विभाग का आदेश जारी हुआ है। मध्य प्रदेश में अभी लगभग 400 विद्युत अधिकारी कर्मचारियों की कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो चुकी है और पूरे प्रदेश में 3500 से अधिक विद्युत अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं