Breaking News

कोविड केयर सेंटर बनाएगी मोइल कम्पनी, सरकार से हुआ करार

कोविड केयर सेंटर बनाएगी मोइल कम्पनी, सरकार से हुआ करार

मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी और नरसिंहपुर में 

भोपाल - केंद्रीय प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि मोइल कंपनी के माध्यम से मध्यप्रदेश के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर जिले में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें आॅक्सीजन लाइन, आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ वेंटिलेटर्स की भी सुविधा होगी। साथ ही मध्यप्रदेश में 11 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे। प्रदेश को अतिरिक्त क्राइयोजैनिक आॅक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।


केंद्रीय मंत्री प्रधान एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान बताया गया कि मंडला और बालाघाट जिले में 100 -100 बिस्तर, डिंडौरी में 50 बिस्तर, सिवनी में 60 बिस्तर तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिन पर आॅक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बेड पर अधिक क्षमता के आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी लगाए जाएंगे। साथ ही कुल 50 वेन्टीलेटर भी लगाए जाएंगे। प्रदेश में 11 पीएसए आॅक्सीजन प्लांट  देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं