Breaking News

हरदा जिले में महाअभियान अंतर्गत 1 जुलाई को 52 स्‍थानों पर लगेगा कोरोना का टीका

हरदा जिले में महाअभियान अंतर्गत 1 जुलाई को 52 स्‍थानों पर लगेगा कोरोना का टीका 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगो को कोरोना टीकाकरण विशेष महा-अभियान में 01 जुलाई  2021 गुरूवार को हरदा जिलें में 52 स्थानो पर कोरोना (कोविसील्ड) का टीका लगाया जावेगा।

हरदा शहरी क्षेत्र में -11 केंद्र

कृषि उपज मंडी हरदा,  नगर पालिका हरदा, नारमदेव धर्मशाला हरदा, ग्राम उडा, मराठी स्कूल छीपानेर रोड हरदा, गुर्जर बोर्डिंग हरदा, रैन बसेरा बस स्टेन्ड हरदा, मानपुरा स्कूल हरदा, मदरसा दारूल उलूम नूरी खेडीपुरा, फाईल स्कूल हरदा, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द काम्पलेक्स के पीछे हरदा।

विकासखंड खिरकिया में-  13 केंद्र

कृषि उपज मण्डी खिरकिया, शासकीय विष्णु राजोरिया महाविद्यालय खिरकिया, रैन बसेरा भवन वार्ड नम्बर 14 छीपाबड, प्राथमिक शाला लोधियाखेडी, ग्राम पंचायत भवन कालधड, ग्राम पंचायत भवन डेडगांव, ग्राम पंचायत भवन काकडकच्छ, ग्राम पंचायत भवन सारंगपुर, सामु.स्वास्थ्य केन्द्र सिराली, ग्राम पंचायत भवन राजपूत परिसर चारूवा रोड सिराली, राजपूत परिसर चारूवा रोड विक्रमपुर खुर्द, ग्राम पंचायत भवन खुदिया,ग्राम मर्दानपुर।

विकासखंड टिमरनी में -  16 केंद्र

नीलामी हॉल वन विभाग टिमरनी, नगरपालिका मा.शा.टिमरनी,गुर्जर छात्रावास टिमरनी, ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा , पालीवाल स्कूल रहटगॉंव, ग्राम पंचायत भवन बिच्छापुर, ग्राम पंचायत भवन करताना, ग्राम पंचायत भवन तजपुरा,  ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर, ग्राम पंचायत भवन टेमागाव, ग्राम पंचायत आलमपुर, ग्राम पंचायत अहलवाडा, ग्राम पंचायत भवन चारखेडा, ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर,  राजाबरारी स्टेट हॉस्पीटल केम्पस राजाबरारी, ग्राम पंचायत भवन रवांग।

विकासखंड हंडिया में-  12 केंद्र

शाला भवन रन्हाईकला, आयु. औषधालय सोनतलाई,  शाला भवन कडोला, शाला भवन रोलगांव, ग्राम पंचायत भवन डगांवाशंकर, ग्राम पंचायत भवन उंवा, ग्राम पंचायत भवन सिरकम्बा, ग्राम पंचायत भवन हंडिया, सरस्वती शिशु मंदिर गहाल, शाला भवन सोनखेडी, प्राथ.स्वा.केन्द्र मसनगांव, शाला भवन गोगिया।

कोई टिप्पणी नहीं