Breaking News

वृक्ष जीवन दाता है, इन्हें लगाना और बचाना है - मंत्री श्री पटेल

वृक्ष जीवन दाता है, इन्हें लगाना और बचाना है - मंत्री श्री पटेल

मंत्री कमल पटेल ने किया वृक्षारोपण

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा ग्राम बारंगा, बारंगी, मसन गांव, नीमगांव रोड बैरागढ़ हरदा तथा रन्हाई कला में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया गया। ग्राम रन्हाई कला में कार्यक्रम के दौरान जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि वृक्ष मानव के जीवन दाता है, इन्हें घर के आंगन, खलिहान, खेतों की मेढ़ों पर लगाना है, जिनसे हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है। वृक्षों के द्वारा ही प्रकृति का संतुलन बनाया जा सकता है। वृक्षों के द्वारा ही हमें फल एवं दवाइयां प्राप्त होती है। जहां वृक्षों की संख्या अधिक होती है वहां वर्षा का स्तर उच्च होता है तथा जल स्तर भी उच्च रहता है।


बैरागढ़ हरदा के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद श्री डी. डी. उईके, विधायक टिमरनी श्री संजय शाह एवं सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम सुभाष मंच द्वारा आयोजित कर जिले में डेढ़ लाख पौधारोपण करने की जानकारी प्रदान की गई। संस्था के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर मुकाती द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया गया। ग्राम रन्हाई कला के कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय गुप्ता सहित जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं