Breaking News

अनोखा विरोध : डीजल 100 रुपया होने पर बैंड बाजे के साथ निकले युवा ओर मजदूर, पैट्रोल पंप के सामने डांस कर जताया बढ़ी हुई कीमतों का विरोध

अनोखा विरोध : डीजल 100 रुपया होने पर बैंड बाजे के साथ निकले युवा ओर मजदूर, पैट्रोल पंप के सामने डांस कर जताया बढ़ी हुई कीमतों का विरोध


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा/जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा डीजल 100 रुपये पार होने पर बैंड बाजे के साथ डीजल लेने पेट्रोल पंप पहुँचे । जिसमे शहर के युवा सहित मजदूर वर्ग भी शामिल था । ज्ञात हो कि आज डीजल 100 रुपया प्रति लीटर हरदा मैं हो गया है और दिनों दिन डीजल के रेट मैं वृद्धि हो रही है । जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांतिकुमार जैसानी ने कहा कि आज हरदा मै डीजल ने शतक लगा दी है और यह डीजल दिनों दिनों बढ़ता जा रहा है जिससे मंहगाई मैं इजाफा हो रहा है और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी गई,डीजल के दाम बढ़ने से मंहगाई तेजी से बढ़ेगी और इसका हम विरोध करते हैं।

इसका विरोध दर्ज अनोखे तरीके से किया गया जिसमे जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य द्वारा बैंड के साथ नाचते हुए पेट्रोल पंप पर पहुचे और वह पहुचाने के बाद डीजल डलवाकर पेट्रोल पंप कर्मो को 100 रुपया का लिफाफा दिया गया।जैसानी ने बताया कि यह विरोध मे लोग नाच गाकर सरकार को बता रहे है कि इस मंहगी मैं हमे झूमने पर मजबूर कर रही है और इस देश मे सब लोग घर मे बैठकर मंहगी कम होने का इन्तेजार कर रहा है पर मंहगाई कम होने के नाम ही नही ले रही है ।इस मौके पर नीरज सैनी, अभिषेक शुक्ला,सुदीप,अकबर खान,धनराज गौर,दीप राज सहित अनेक सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं