Breaking News

पिता व ताऊ की स्मृति में दान दिया सोलर पैनल, दान राशि का चैक कलेक्टर श्री गुप्ता को सौंपा

पिता व ताऊ की स्मृति में दान दिया सोलर पैनल, दान राशि का चैक कलेक्टर श्री गुप्ता को सौंपा


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले में स्थित कुल 699 आंगनवाड़ी केन्द्रों में से 365 केन्द्र महिला एवं बाल विकास विभाग के भवनों संचालित है। इन सभी 365 आंगनवाड़ी केन्द्रों में जनसहयोग एवं जनभागीदारी से सोलर लाईट की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के इस नवाचार से प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में सोलर पैनल लगाकर 1 पंखा चलाया जा सकेगा व 2 ट्यूबलाईट रौशन हो सकेंगी। उन्होने बताया कि जो समाजसेवी शासकीय कार्य में सहयोग की भावना से उनसे मिलते है, उन्हें आंगनवाड़ी केन्द्रों में सोलर सिस्टम के लिये सहयोग हेतु प्रेरित किया जाता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होने स्वयं अपनी दिवंगत माँ की स्मृति में ग्राम राजाबरारी के आंगनवाड़ी केन्द्र में सोलर सिस्टम लगाने के लिये सहयोग राशि दी है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि एक सोलर सिस्टम लगवाने की लागत 7613 रूपये है। उन्होने बताया कि बुधवार को श्री सुनील विश्नोई ने अपने पिता स्व. श्री रामदयालजी की स्मृति में आंगनवाड़ी केन्द्र पीपलघटा में सोलर लाईट लगाने के लिये 7613 रूपये का चैक कलेक्टर श्री संजय गुप्ता को सौंपा। इसके अलावा श्री सुनील विश्नोई ने ही अपने ताऊ स्व. श्री हरिशंकर विश्नोई की स्मृति में आंगनवाड़ी केन्द्र जामली में सोलर लाईट लगाने के लिये 7613 रूपये का चैक महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक नर्मदापुरम् संभाग श्री एच.के. शर्मा को सौंपा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जनभागीदारी और जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों में सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था और पंखे लगाये जाने के मामले में हरदा जिला देश व प्रदेश में प्रथम जिला है। इसके अलावा हरदा के ही कच्छकड़वा पाटीदार सनातन समाज के सदस्य श्री पंचान भाई पटेल, श्री रविलाल पटेल एवं भरत पटेल ने भी एक आंगनवाड़ी केन्द्र में सोलर सिस्टम लगाने के लिये 7613 रूपये का चैक श्री त्रिपाठी को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं