Breaking News

प्रशासन की अनूठी पहल : वेक्सीनेशन सेंटर्स पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खोले गये

प्रशासन की अनूठी पहल : वेक्सीनेशन सेंटर्स पर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खोले गये 


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / हरदा में कोविड वेक्सीनेशन अभियान के तहत केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि इन टीकाकरण केन्द्रों पर सुकन्या समृद्धि योजना संबंधी खाते खोलने के लिये बैंकर्स द्वारा स्टाल भी लगाये जा रहे है। उन्होने बताया कि बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कच्छकड़वा धर्मशाला स्थित टीकाकरण केन्द्र में, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गुर्जर बोर्डिंग में, बंधन बैंक द्वारा विवेकानन्द कॉलेज तथा युनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला स्थित टीकाकरण केन्द्र पर स्टाल लगाकर 116 हितग्राही बालिकाओं के खाते खोले गये। श्री त्रिपाठी ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना में 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खोले जाते है। इस योजना में जमा राशि पर 7.6 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं