Breaking News

समाज के सभी कमजोर वर्गो तक न्याय की पहुँच हो उद्देश्य को लेकर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

समाज के सभी कमजोर वर्गो तक न्याय की पहुँच हो उद्देश्य को लेकर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशिकला चंद्रा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री प्रदीप राठौर द्वारा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिती में बुधवार को कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये पैनल अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला मध्यस्थता केन्द्र के सभागार में पैनल अधिवक्ताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

श्री राठौर द्वारा पैनल अधिवक्ताओं से कहा कि विधिक सहायता का उद्देश्य, समाज के सभी कमजोर वर्गो तक न्याय की पहुँच हो, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय प्राप्त करने से वंचित न रह जाये। अधिवक्ता न्याय प्राप्त करने की दिशा में समाज के कमजोर तबके की मजबूत कड़ी हैं। न्याय दिलवाने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वे विधिक सेवा प्राधिकरण के आधार स्तम्भ है। कार्यक्रम में पेनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं