Breaking News

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, वरिष्ठ अधिकारी रहे नदारद

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, वरिष्ठ अधिकारी रहे नदारद

मात्र टीआई व नप सीएमओ रहे मौजूद

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल)। आज रविवार को स्थानीय रैन बसेरा भवन में टीआई ज्ञानू जायसवाल एवं नप सीएमओ राहुल शर्मा की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी त्यौहार ईद व अन्य त्योहारों को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कर ही त्यौहार मनाये जाने की अपील की हालांकि उक्त बैठक में उक्त ईद के त्यौहार को किस तरह ओर किन किन नियमों के तहत्  मनाये जाने को लेकर किसी तरह की कोई भी गाइडलाइन नहीं बताई गई ।


जब शांति समिति की बैठक में मौजूद अधिवक्ता अनीश शाह व ईदगाह व कब्रिस्तान कमेटी अध्यक्ष शाहिद शाह ने मौजूद अधिकारीयों से कहा की जब किसी तरह की कोई गाइडलाइन ही नहीं है ओर ना ही एसडीएम व तहसीलदार उक्त बैठक में मौजूद हैं तो फिर यह शांति समिति की बैठक का क्या औचित्य है जहां पूर्व में हुई शांति समिति की बैठकों व आयोजनों की बैठक में एसडीएम व तहसीलदार दोनों में से एक कोई भी अधिकारी मौजूद रहा करते थे लेकिन आज ना तो एसडीएम ओर ना ही तहसीलदार  बैठक में मौजूद हैं ।वैसे तो बैठक में मौजूद अन्य लोग भी दोनों ही अधिकारी की अनुपस्थिति को लेकर आपस में चर्चा करते रहे। इस दौरान बैठक में सालिगराम चंदेल,अरूण तिवारी,सुनील दुबे,सुबराती गौरी,शहजाद खान,हल्लू भाई,इसराइल खान,यूसुफ गौरी,आविद शाह सहीत अन्य नागरिक गण मौजूद रहे। इधर एसडीएम रीता डहेरीया से मीडिया ने संपर्क करना चाहा गया तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया 

👉🏻 इनका कहना है -

हमने एसडीएम के बाबू को शांति समिति की बैठक हेतू सूचना दे दी गई थी ।जो उन्होंने कह दिया था बैठक रख लें

ज्ञानू जायसवाल,टीआई पुलिस थाना,  टिमरनी

👉🏻 इनका कहना है -

मुझे थाने से सूचना मिली थी जो मैंने एसडीएम को जानकारी दे दी थी।

कैलाश मालवीय,रिडर एसडीएम कार्यालय, टिमरनी

कोई टिप्पणी नहीं