Breaking News

सरकार की मनाही के बाद भी भाजपा विधायक ने कहा, ग्राम सभा में पृथक विन्ध्य प्रस्ताव पारित करें

सरकार की मनाही के बाद भी भाजपा विधायक ने कहा, ग्राम सभा में पृथक विन्ध्य प्रस्ताव पारित करें

भोपाल : प्रदेश सरकार और भाजपा प्रदेश संगठन के फैसले के खिलाफ पृथक विन्ध्य प्रदेश की मांग कर रहे भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब विंध्य क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से हमारा विन्ध्य हमें लौटा दो, का प्रस्ताव मांगा है। विधायक ने इसके लिए ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ कार्यवाही विवरण मांगा है। इसके आधार पर वे केंद्र सरकार को विन्ध्य क्षेत्र के लोगों की डिमांड के बारे में बताएंगे।
ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराने को लेकर विधायक की ओर से बाकायदा एक फॉर्मेट तैयार कराया गया है। इस फॉर्मेट में कहा गया है कि ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर ग्राम सभा के सदस्य, सरपंच, सचिव उसमें उल्लिखित करेंगे कि राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश में विलय किए गए विन्ध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण के लिए ग्राम सभा में ..हमारा विंध्य हमें लौटा दो.. प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसमें पारित प्रस्ताव के द्वारा ग्राम सभा के सभी सदस्यों की मंशा के अनुरूप केंद्र और राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। इस प्रस्ताव में ग्राम सभा प्रस्ताव क्रमांक और ग्रामसभा दिनांक समेत सरपंच, सचिव व ग्राम सभा के सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करने और उसकी मूल प्रति विधायक को भेजने के लिए कहा गया है ताकि विधायक त्रिपाठी इसके आधार पर शिवराज सरकार और केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार को अलग विन्ध्य प्रदेश के संबंध में पारित प्रस्ताव से अवगत करा सकें। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा और भाजपा सरकार ने पिछले कई महीनों से चलाए जा रहे भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के पृथक विन्ध्य प्रदेश आंदोलन से खुद को अलग कर रखा है और इसे पार्टी लाइन से अलग विधायक की निजी कोशिश कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं