Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिले की दो आंगनवाड़ियों को सौलर पैनल से रौशन करने दिया दान

जिले की दो आंगनवाड़ियों को सौलर पैनल से रौशन करने दिया दान


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों को सोलर पैनल से रोशन करने का अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी शासकीय भवनों में सौलर पैनल लगाये जाने का कार्य पूर्णता पर है। इसी क्रम शुक्रवार को अजनास रैयत तहसील हंडिया निवासी श्रीमती गीताबाई पति श्री चतराजी जाट के बेटे श्री लखनलाल जाट द्वारा 15 हजार रूपये की राशि का चैक अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को सौंपा। इस राशि से दो आंगनवाड़ी केन्द्रों ग्राम आंगनवाड़ी केन्द्र अजनास रैयत एवं अजनास खुर्द पर सौलर पैनल लगाये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ