Breaking News

बेहतर बीज उत्पादन के लिए बेहतर रणनीति की आवश्यकता : कृषि मंत्री कमल पटेल

बेहतर बीज उत्पादन के लिए बेहतर रणनीति की आवश्यकता : कृषि मंत्री कमल पटेल


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बीज उत्पादक एवं विपणन संघ के संचालक मंडल की बैठक गत दिवस मंत्रालय वल्लभ भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, उपाध्यक्ष प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल  ने की। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बीजो के बेहतर उत्पादन, विपणन और शोध पर बल देते हुए कहा कि बीज संघ को बेहतर उत्पादन के साथ बेहतर विपणन नीति तैयार करनी होगी जिससे बीज उत्पादक समितियों के पास आने वाला सारा बीज किसानों तक पहुंचे। 

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि बीज उत्पादक संस्थाओं को मजबूती के लिए जिन राज्यो में भी बीज संघ अच्छा काम कर रहा है वहां एक अध्ययन दल  भेजना चाहिए ताकि नवीन तकनीकी और कार्यपद्धति साझा की जा सके। कृषि मंत्री कमल पटेल  बीज संघ की समस्या के समाधान के लिए एक समिति के गठन का सुझाव दिया जिसमें संचालक कृषि, एमडी बीज निगम, एमडी बीज संघ और बीज उत्पादक समितियो के तीन सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिये। इसके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल ने हाई ब्रीड बीजो के उत्पादन के लिए  बीज उत्पादक  समीतियो को प्रोत्साहन देने का सुझाव भी दिया। 👉🏻सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट✍🏻

कोई टिप्पणी नहीं