Breaking News

EWS आरक्षण का लाभ देने विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखी चिट्ठी

EWS आरक्षण का लाभ देने विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज को लिखी चिट्ठी

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018-19 में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आरक्षित वर्गों ओबीसी आरक्षित वर्ग के समान न्यूनतम अंकों में छूट दिए जाने की मांग की है। मंगलवार को इस संबंध में लिखे गए पत्र में विधायक त्रिपाठी ने कहा है कि आर्थिक रूप से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कमजोर सामान्य वर्ग को ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया गया है किंतु मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक भर्ती में पूर्ण रूप से इसे लागू नहीं किया गया है। इस मामले में अन्य वर्गों का आरक्षण की तरह प्रावधान इस नियमों का पूर्ण रुप से पालन कराया जाना अति आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020- 21 में ईडब्ल्यूएस को ओबीसी के समान न्यूनतम अंकों में छूट प्रदान की गई है। यूजीसी नेट 2020 -21 एवं समस्त एसएससी एवं केंद्र सरकार की विभिन्न भर्तियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को ओबीसी के समान रियायतें दी गई हैं। विधायक त्रिपाठी ने कहा है कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018-19 में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को आरक्षण तो ओबीसी श्रेणी के समान 10% दिया गया है परंतु आरक्षित वर्गों के समान रियायत प्रदान नहीं की गई हैं। इसलिए मुख्यमंत्री से उन्होंने आग्रह किया है कि रूप से कमजोर गरीबों की ईडब्ल्यूएस श्रेणी को उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018-19 में रियायत प्रदान करते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा में मौका प्रदान किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं