Breaking News

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने 8 % मंहगाई भत्ता और इंक्रीमेंट के 50 % पेमेंट के लिए विभागों को दिए आदेश

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने 8 % मंहगाई भत्ता और इंक्रीमेंट के 50 % पेमेंट के लिए विभागों को दिए आदेश

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक स्थगित वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान करने के निर्देश सभी विभागों, राजस्व मंडल, सभी संभाग आयुक्त, सभी विभागाध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्षों को दिए हैं। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक की स्वीकृत वेतन वृद्धि के एरियर्स की राशि दो अलग-अलग किस्तों में दी जानी है। पहली किस्त का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाना है जबकि दूसरी किस्त मार्च 2022 में दी जाएगी। 1 मार्च 2022 के पहले सेवानिवृत्त हो चुके अथवा होने जा रहे शासकीय सेवकों को एरियर्स की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
एक अन्य आदेश कर्मचारियों अधिकारियों को दी जाने वाली 8 प्रतिशत महंगाई भत्ते की राशि को लेकर है। इस आदेश के बाद अब कर्मचारियों को कुल मिलाकर 20% महंगाई भत्ता मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं