Breaking News

मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

मुख्यमंत्री के आगमन के एक दिन पहले नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

परिजनों ने व्यक्त की थी हत्या की आशंका...

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हरदा आगमन के एक दिन पहले कार्यक्रम स्थल नेहरू स्टेडियम के समीप संदिग्ध मृत पाये गये युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने उक्त मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लिया है, संभवतः पुलिस आज इस मामले का खुलासा कर सकती है। परिजन उक्त मामले में हत्या की आशंका जता रहे थे।


जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार को उसकी रिपोर्ट आई, जिसमें उसकी धारदार हथियार से हत्या होने की बात सामने आई है। पुलिस द्वारा घटना वाले दिन मौजूद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संभवतः आज पुलिस युवक की हत्या का पर्दाफाश कर सकती है। जानकारी के अनुसार आयुष पिता सुंदरलाल करोड़े (18) निवासी सुभाष वार्ड 5 अक्टूबर की शाम को नेहरु स्टेडियम के पास स्थित चाय की दुकान पर गया था। इसी दौरान उसके गिरकर घायल होने पर लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित किया था। युवक के पेट में और सिर में चोंटे मिलीं थी। जिस पर पुलिस द्वारा जांच करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतक की पीएम रिपोर्ट आने पर उसमें किसी धारदार हथियार से लगने के कारण उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में टीआइ प्रदीप चढ़ोकर ने बताया कि मामले की जांच एसआइ ओमप्रकाश यादव कर रहे हैं। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की हत्या होने की बात सामने आई है। जिसका खुलासा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं