Breaking News

जैन समाज ने उत्साह से मनाया भगवान महावीर स्वामी का 2548वां मोक्ष कल्याणक

जैन समाज ने उत्साह से मनाया भगवान महावीर स्वामी का 2548वां मोक्ष कल्याणक

सामूहिक रूप से अभिषेक-पूजा कर चड़ाया निर्वाण लाडू

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी का 2548 वां निर्वाण महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ जैन समाज ने मनाया । इस अवसर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सहित नगर के चारों जैन मंदिरों श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (हरसूद वाला), श्री चंद्रप्रभु जिनालय, श्री शांतिनाथ दिगम्बर चैत्यालय एवं श्री तारण तरण चैत्यालय में जैन श्रद्धालुओं ने सामूहिक अभिषेक, पूजन, निर्वाण लाडू समारोह का आयोजन किया। नगर के समस्त जिनालयों में आकर्षक साज-सज्जा की गई थी।


श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मन्दिर में प्रातःकाल 7.30 बजे सुबह भगवान श्री महावीर स्वामी जी का सामूहिक महामस्तिका अभिषेक, 64 रिद्धी-सिद्धी मंत्रों के साथ शांतिधारा, पूजन और आरती कर निर्वाण लाडू चड़ाया गया। नगर के सभी जिनालयों में जैन श्रद्धालुओं ने पहुंच कर निर्वाण लाडू चड़ाया और आपस में एक दूसरे को भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक की तथा दीपावली पर्व की बधाइयां, शुभकामनाएं दी। जैन श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर भी पूजा कर दीप प्रज्वलित किए ओर हर्षोल्लास से भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक मनाया। जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से नेमावर में नर्मदा नदी के तट पर निर्मित हो रहे सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र पर भी पहुंचकर जैन धर्मावलंबियों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं