Breaking News

अब पंचायत चुनाव की तैयारी, 3 साल से एक ही जिले में पदस्थ तहसीलदार हटेंगे

अब पंचायत चुनाव की तैयारी, 3 साल से एक ही जिले में पदस्थ तहसीलदार हटेंगे

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की पदस्थापना के संबंध में जानकारी मांगी है। पीआरसी कार्यालय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि गृह जिले अथवा अक्टूबर 2021 की स्थिति में 4 वर्षों में से 3 वर्ष से एक ही जिले में पदस्थ तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की जानकारी तुरंत भेजी जाए। यहां गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में तहसीलदार और नायब तहसीलदार की मुख्य भूमिका होती है। ऐसे में अब पंचायत चुनाव के मद्देनजर तहसीलदारों के थोकबन्द तबादले होंगे।
मंत्री, पीएस के बीच पटरी नहीं बैठने से पूर्व में नहीं हुए थे तबादले

 तहसीलदार और नायब तहसीलदार टकैडर के अफसरों के तबादले जुलाई और अगस्त माह में राज्य शासन द्वारा तबादलों पर दी गई छूट के बाद भी नहीं हो सके थे। इसके पीछे मुख्य वजह राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी के बीच तबादलों को लेकर पटरी नहीं बैठना थी। जिन तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के तबादले राजस्व विभाग की ओर से प्रस्तावित थे उस पर मंत्री ने रोक लगा दी थी, वहीं मंत्री की ओर से दिए गए प्रस्तावों से प्रमुख सचिव और विभाग के अफसर सहमत नहीं थे। इसके चलते पूरे छूट अवधि में एक भी तबादले नहीं हो पाए थे। बाद में 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की सहमति से हुए थे। अब पंचायत चुनाव के मद्देनजर फिर तबादले होंगे।

विज्ञापन -



कोई टिप्पणी नहीं