रिकॉर्ड शुद्धिकरण पखवाड़ा : गलती बेवसाइट की दंड कर्मचारियों को...
कलेक्टर ने 6 तहसीलदारों का 10-10 दिन का वेतन काटा, आगे ओर कठोर कार्यवाही के निर्देश...।
सरकारी बेव साइट ओर साफ्टवेयर से परेशान है तहसीलदार ओर पटवारी
लोकमतचक्र.कॉम।
मुरैना : राजस्व रिकार्ड शुद्धिकरण को लेकर चलाये जा रहे शासन के शुद्धिकरण पखवाड़े को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिसके चलते आज कलेक्टर ने 6 तहसीलदारों का 10-10 दिन का वेतन काटाने के निर्देश दिए है, वहीं 15 तारीख तक आपेक्षित प्रगति नहीं आने पर पटवारियों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही के लिए एसडीएम, तहसीलदारों को आदेशित किया है। हालांकि कार्य कर रहा अमला बेव साइट के नहीं चलने ओर साफ्टवेयर में आ रही परेशानी से हैरान है।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने राजस्व पखवाड़ा में प्रगति नहीं आने पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों का 10-10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है। जिसमें तहसीलदार भरत कुमार, नायब तहसीलदार विवेक सोनी, शिवम् दुबे, रत्नेश शर्मा, प्रदीप केन और विकास भदौरिया के नाम शामिल है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि 15 नवम्बर के बाद जिस किसी SDM के क्षेत्र में राजस्व पखवाड़े में कोई प्रगति नहीं हुई तो उस SDM का 15 दिवस का वेतन कटेगा और नायब तहसीलदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जबकि पटवारियों के खिलाफ सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ