पटवारियों ने बांटी स्टेशनरी किट और टॉफियाँ वनग्राम में प्राथमिक शाला के बच्चों को, गुरूजनों का किया सम्मान
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : पटवारी अपने शासकीय दायित्व के साथ ही मानव सेवा को समर्पित रहता है इसका अनुपम उदाहरण आज फिर रहटगांव तहसील के पटवारियों ने वनग्राम में प्राथमिक शाला के बच्चों को स्टेशनरी किट और टॉफियाँ वितरण कर प्रस्तुत किया। आज दिनाँक 09/11/2021 को तहसील रहटगांव में पदस्थ पटवारियों ने वनक्षेत्र से लगे ग्रामों धनपाड़ा एवं ख़ात्माखेड़ा की प्राथमिक शाला के 60 बच्चों को स्टेशनरी किट एवं टॉफियों का वितरण किया।
पटवारियों के द्वारा बताया गया कि शासन की सेवा के साथ साथ समाज के प्रति अपनी निजी भागीदारी के तहत वनक्षेत्र के इन बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया एवम विद्यालय के गुरुजनों का सम्मान किया गया। इस दौरान पटवारी पवन कैथवास, साजन गुर्जर, रोहित वर्मा, अरुण मेहरा, नीलकमल नागरे, भारती ठाकुर एवम विद्यालय के शिक्षक तथा ग्राम कोटवार उपस्तिथ रहें।
0 टिप्पणियाँ