Breaking News

PM किसान योजना के लिए किसान 31 मार्च 2022 तक करा सकेंगे E-KYC

PM किसान योजना के लिए किसान 31 मार्च 2022 तक करा सकेंगे E-KYC

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : पीएम किसान योजना के हितग्राहियों के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया अब 31 मार्च 2022 तक पूरी की जा सकेगी। आयुक्त भू अभिलेख ने सभी कलेक्टरों को इसके निर्देश जारी कर कहा है कि यह सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप पर निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है। इसके अलावा सीएससी केंद्रों के माध्यम से भी e-kyc की कार्यवाही ओटीपी, बायोमेट्रिक तरीके से पूर्ण की जा सकती है। इसके लिए ₹15 शुल्क तय किया गया है। आयुक्त भू अभिलेख ने कहा है कि यह कार्यवाही 31 मार्च तक पूरी कराएं ताकि अधिक से अधिक किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं