Breaking News

आयुक्त नर्मदापुरम ने ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा लिया

आयुक्त नर्मदापुरम ने ओला प्रभावित फसलों का लिया जायजा लिया

विधायक संजय शाह ने शीघ्र राहत दिलवाने मौके पर कि चर्चा किसानों के सामने

राजस्व अधिकारियों को सर्वे कर किसानों के राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की रहटगांव तहसील अंतर्गत कुछ ग्रामों में कल हुई ओलावृष्टि और बारिश के चलते प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। खबर लगते ही मौके पर राजस्व विभाग के आला अधिकारी पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं इसी कड़ी में आज संभाग आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग माल सिंह ने सोमवार को टिमरनी तहसील के लगभग एक दर्जन ग्रामों का दौरा कर वहाँ गत दिवस ओला वृष्टि के कारण हुई गेहूँ व चने की फसल को हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को एक-एक पीड़ित किसान के खेत में जाकर सर्वे करने तथा फसल क्षति का सही-सही आंकलन कर राहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने तहसीलदार को निर्देश दिये कि फसल सर्वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम, एसडीएम टिमरनी सुश्री राजनंदिनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

कमिश्नर श्री सिंह ने ग्राम सिरकम्बा, निमिया, गाढ़मोड़, शरदपुर, आलमपुर, पानतलाई का दौरा किया तथा पीड़ित किसानों से चर्चा कर फसल क्षति की जानकारी ली। उन्होने मौके पर मौजूद किसानों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से फसल क्षति के लिये राजस्व पुस्तक परिपत्र में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किसानों को राहत राशि दिलाई जाएगी। उन्होने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत भी पात्रता अनुसार मदद मिलेगी। ग्राम आलमपुर में क्षेत्रिय विधायक संजय शाह ने भी कमिश्नर श्री माल सिंह से चर्चा कर किसानों को हर संभव राहत दिलाने के लिये कहा।

कोई टिप्पणी नहीं