Breaking News

हरदा जिले के 81 स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 46 लाख रूपये राशि वितरित

हरदा जिले के 81 स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 46 लाख रूपये राशि वितरित

कलेक्टर श्री गर्ग ने हितग्राहियों को चैक वितरित किये

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित प्रदेश के स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 300 करोड़ रूपये के बैंक ऋण वितरित किये। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य वर्चुअल माध्यमों से जुड़े।


महिला स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत हरदा के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के 81 महिला स्वसहायता समूहों को 1 करोड़ 46 लाख रूपये की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग द्वारा विकासखण्ड खिरकिया के दुर्गा आजीविका स्वसहायता समूह खेड़ीमाल, गोपी आजीविका स्वसहायता समूह लाल्याचापड़, प्रतिज्ञा आजीविका स्वसहायता समूह लाल्याचापड़, संतोषी आजीविका स्वसहायता समूह धनवाड़ा, अम्बेडकर आजीविका स्वसहायता समूह धनवाड़ा तथा विकासखण्ड हरदा के पवन शक्ति स्वसहायता समूह झालवा, निर्मल समूह कोलीपुरा तथा एकता समूह भमौरी को प्रतीक स्वरूप चैक वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा जिला परियोजना प्रबन्धक आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर सहित संबंधित अधिकारी एवं आजीविका स्वसहायता समूह के सदस्य भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित स्वसहायता समूह की महिलाओं को फूलों से आगरबत्ती बनाने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि हम ग्राम संगठन की शुरुआत करेंगे, जिससे समूह को बैंक तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कलेक्टर श्री गर्ग ने कहा कि मत्स्य पालन, नलजल योजना, आटा चक्की से भी स्व. महायता समूह जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि आप जितना अधिक कार्य करेंगे, उतना ही अधिक आत्म निर्भर होकर आगे बढ़ेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं