Breaking News

अवकाश के दिनों में बैठक, प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य करवाये जाने पर दर्ज करवाया पटवारी संघ ने विरोध

अवकाश के दिनों में बैठक, प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य करवाये जाने पर दर्ज करवाया पटवारी संघ ने विरोध

ज्ञापन के बाद भी अवकाश के दिनों में कार्य करवाने पर करेंगे आंदोलन ओर कानूनी कार्यवाही

मप्र पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लोकमतचक्र.कॉम।

मुरैना /जौरा : शासनादेश के बावजूद अवकाश के दिनों में भी मिटिंग, प्रशिक्षण रखने ओर अन्य कार्य करवाये जाने से पटवारी त्रस्त हो गए है जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि यदि अब भी अवकाश के दिनों में कार्य करवायें, मिटिंग, प्रशिक्षण रखेंगे तो वो आंदोलन को बाध्य तो होगे ही कानूनी कार्यवाही भी करेंगे। अवकाश के दिनों में कार्य करवाना सीधा-सीधा मानवाधिकार से जुड़ा मामला है।


मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई जौरा द्वारा तहसीलदार जौरा कल्पना शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि मप्र शासन द्वारा निर्धारित सार्वजनिक व शासकीय अवकाश के दिनों में पटवारियों की बैठक, प्रशिक्षण आयोजित ना की जाए। उनसे अन्य कार्य ना कराये जाये, अन्य शासकीय सेवकों की भांति पटवारियों को शासकीय अवकाशों का उपभोग कर परिवार के साथ समय व्यतीत करने दिया जाये। ज्ञापन में बताया गया कि आये दिन शासकीय अवकाश के दिनों में अधिकारियों द्वारा कार्य लिये जाने से पटवारियों पर निरंतर मानसिक दबाब निर्मित हो रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और पारिवारिक सामाजिक परेशानियां उत्पन्न हो रही है। पटवारी संघ द्वारा कहा गया कि यदि ज्ञापन उपरांत भी अधिकारियों द्वारा शासकीय अवकाशों में पटवारियों से कार्य लेने बैठक ली जाती है तब ऐसी स्थिति में मजबूरन पटवारी संघ आदोलन करने, नियमानुसार विधिक कार्यवाही के साथ माननीय न्यायालय में जाने हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

ज्ञापन देते समय तहसील ईकाई जौरा की कार्यकारिणी के सचिव मानवेन्द्र सिकरवार, प्रवक्ता आरती बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, संयोजक श्यामसुन्दर शर्मा , प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेन्द्र पाराशर, अंकित गुप्ता, रामकुमार शर्मा, रक्षा डण्डोतिया विजय सिकरबार, अमित, दिलीप गुर्जर, स्मृति राजपूत व अन्य पटवारी द्वारा दिया गया । ज्ञापन में सभी पटवारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं