Breaking News

राजस्व मंत्री से ठगे गए तहसीलदार अब पदोन्नति के लिए गृहमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के दर पर लगा रहे हाजिरी

राजस्व मंत्री से ठगे गए तहसीलदार अब पदोन्नति के लिए गृहमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के दर पर लगा रहे हाजिरी

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल : पदोन्नति में आरक्षण के दंश से दुखी नायब तहसीलदार और तहसीलदार अब राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बजाय प्रदेश के दूसरे मंत्रियों पर भरोसा जता रहे हैं और उनसे सहयोग मांग रहे हैं। मंत्री राजपूत से कई दौर की चर्चा के बाद ठगे गए अफ़सर उनसे मिले आश्वासन पर अमल नहीं हो पाने से दुखी हैं। इसलिए नायब तहसीलदार और तहसीलदारों ने प्रमोशन के लिए अब शिवराज कैबिनेट के हर मंत्री से मिलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यह अधिकारी विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात करने की तैयारी में हैं। रविवार को राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले अफसरों ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और पुलिस विभाग की तर्ज पर कार्यवाहक पदोन्नति दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि मंत्री डॉ मिश्रा शिवराज सरकार द्वारा बनाई गई प्रमोशन रिजर्वेशन संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष भी हैं।
गृहमंत्री डॉ मिश्रा से इन अफ़सरों ने कहा कि जिस तरह पुलिस विभाग में निरीक्षक से डीएसपी और अन्य पदों पर पदोन्नति दी गई है, उसी तरह डिप्टी कलेक्टर पद पर उन्हें कंडीशनल पदोन्नति दी जाए और अगर बाद में किसी तरह के रिजर्वेशन की स्थिति बने तो वे सभी उसके लिए भी सहमत हैं। इसके पहले सभी अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मंत्री तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग से मिल चुके हैं। ये अधिकारी कांग्रेस नेताओं से मिलकर इस मामले में सहयोग मांगने और राज्य सरकार पर दबाव बनाने की अपील करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं