Breaking News

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ईकेवायसी के लिये सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ईकेवायसी के लिये सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ई केवायसी अपडेट कार्य करने के लिये जिले के कॉमन सर्विससेंटर संचालकों का प्रशिक्षण कृषि उपज मंडी समिति हरदा के विश्राम गृह में संपन्न हुआ। मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों का ई केवायसी अपडेट 31 मार्च 2020 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर जिले के कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि उपज मंडी हरदा के कृषक विश्राम ग्रह में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सीएससी अमित नेगी एवं शैलेश विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित संचालकों को ई केवायसी अपडेट करने की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

मण्डी सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ई केवायसी अपडेट का कार्य पीएम किसान पोर्टल, पीएम किसान एप पर निःशुल्क तथा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर 15 रूपये शुल्क भुगतान कर कराया जा सकता है। कलेक्टर श्री गर्ग द्वारा सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित दिनांक तक अपने ई केवायसी अपडेट करा लेवे।

कोई टिप्पणी नहीं