Breaking News

हरदा अ.भा. गुर्जर महिला महासभा ने किये रचनात्मक कार्य, प्रदेश का मॉडल बनेगा हरदा : प्रदेशाध्यक्ष आरती पटेल

हरदा अ.भा. गुर्जर महिला महासभा ने किये रचनात्मक कार्य, प्रदेश का मॉडल बनेगा हरदा : प्रदेशाध्यक्ष आरती पटेल

अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा प्रदेश अध्यक्ष का हरदा में हुआ भव्य स्वागत

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा हरदा ने किये काफी रचनात्मक कार्य, प्रदेश का मॉडल बनेगा हरदा जिला उक्त उद्गार अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल ने हरदा जिले के प्रवास पर व्यक्त किए। प्रदेशाध्यक्ष आरती पटेल द्वारा एकजुट होकर हरदा की महिलाओं द्वारा संगठनात्मक रूप से किए जा रहे कार्यों की संबंध में प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि हरदा गुर्जर महिला महासभा के द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनको राष्ट्रीय स्तर पर बताते हुए ऐसे कार्य सभी जगह हो ऐसा प्रयास करेंगे । 


अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल का हरदा जिले के प्रवास पर अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की जिला अध्यक्ष डॉ स्मिता मोरछले के निवास शिवम वाटिका हरदा में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया । इस अवसर पर ज्योति पटेल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया । उपरांत जिला अध्यक्ष डॉ स्मिता मोरछले द्वारा वर्ष भर की कार्य योजना उनके समक्ष रखी गई व कार्यकारणी का परिचय कराया गया । 

इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा आंजने ने शिक्षा के क्षेत्र में समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते  हुए आगामी योजनाओं से अवगत कराया । कोषाध्यक्ष लाजवंती पाटिल द्वारा व्यक्त किया गया कि भुआणा क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की  योजना बनाकर क्रियान्वित करना चाहिए । सुलेखा भायरे  अध्यक्ष गुर्जर महिला मंडल हरदा द्वारा व्यक्त किया गया कि समाज की बालिकाएं जिन्होंने शिक्षा छोड़ दी है उन्हें शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिये । 

सुप्रिया पटेल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मानव सेवा से गुर्जर महिला महासभा को जोड़ने की बात की गई । उपाध्यक्ष राजकुमारी मुकाती द्वारा वृक्षारोपण कर पौधों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात कही गई । सचिव सरला बाँके के द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का कुशल संचालन अखिल भारतीय गुर्जर महिला महासभा की महासचिव नीतू बाँके द्वारा किया गया । इस अवसर पर रश्मि चौधरी, नैना बागरे, शिव कुमारी पटेल, रंजना पटेल,उर्मिला भायरे,रीमा मोरछले,ज्योति पाटिल, निहारिका छ्लोत्रे ,मीना गुर्जर व खुशी पाटिल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं