Breaking News

अधिकारी, कर्मचारी करेंगे ग्राम पंचायतों का भ्रमण, 6 मई से प्रारंभ हो रहा है "पहुँच" अभियान ...

अधिकारी, कर्मचारी करेंगे ग्राम पंचायतों का भ्रमण, 6 मई से प्रारंभ हो रहा है "पहुँच" अभियान ...


लोकमतचक्र.कॉम।

बड़वानी / जिले में “पहुँच“ अभियान 6 मई से प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत समस्त जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त पंचायत/ ग्रामों में निर्वाचन की तर्ज पर टीम के साथ व्यवस्थित भ्रमण किया जाएगा। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि इस अभियान में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना / प्रसूति सहायता योजना के हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाना, आयुष्मान कार्ड बनाना, आधार कार्ड, समग्र आईडी, पोषण आहार वितरण की समीक्षा, उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण, राजस्व में नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन, पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, विविध पेन्शन, अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर समृद्धि योजना, जल शक्ति अभियान, वृक्षारोपण, विभिन्न निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन व गुणवत्ता की जाँच, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मानधन योजना, सुरक्षा योजनाएँ आदि के साथ साथ गाँव की उपलब्धियों व गाँव की समस्याओं को चिन्हित भी किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के दौरान प्राप्त समस्त आवेदनों को उत्तरा पोर्टल पर अपलोड करते हुए इनके निराकरण की समीक्षा प्रत्येक समय सीमा बैठक के दौरान की जाएगी । इस अभियान को संबंधित एसडीएम नेतृत्व प्रदान करेंगे। इसके अलावा भी इस अभियान में शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी सम्मिलित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं