Breaking News

हत्याकांड : CBI ने 9 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, प्रेम प्रसंग में 5 लोगों की हुई थी हत्या

नेमावर हत्याकांड : CBI ने 9 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, प्रेम प्रसंग में 5 लोगों की हुई थी हत्या

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का किया था वायदा


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। देवास जिले के नेमावर में गत वर्ष घटित हुए जघन्य हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई ने 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नेमावर में प्रेम-प्रसंग में 5 लोगों की हत्या हुई थी। आरोपी ने अपने खेत में शवों को दफना दिया था। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस के साथ परिवार की एक मात्र जिंदा बची सदस्य भारती कास्डे ने सीबीआई जांच के लिए न्याय यात्रा निकाली थी। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने नेमावर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए सांत्वना दी थी। 

ये है मामला - 13 मई 2021 की रात्रि में नेमावर बस स्टेंड के पास रहने वाली ममता बाई अपनी दो पुत्री रुपाली एवं दिव्या तथा उसकी भतीजी नीतू के पुत्र पवन एवं पुत्री पूजा को लेकर अचानक गयब हो गई थी। जिसकी सूचना ममता बाई की पुत्री रुपाली के द्वारा 17 मई को नेमावर थाने में दी गई थी। पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर जांच में लिया था। इसी दौरान मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही सुरेंद्र राजपूत से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रुपाली उसकी प्रमिका थी तथा वर्तमान में सुरेंद्र की मंगेतर दिव्यांशी के विरुद्ध इंस्टाग्राम में गलत पोस्ट करने तथा शादी हेतु दबाव डालने से परेशान होकर अपने भाई वीरेंद्र राजपूत, विवेक तिवारी, राजकुमार, मनोज, करण कोरकू के साथ मिलकर रुपाली व उसके परिजनों की हत्या कर अपने खेत के किनारे में बने 12 फिट गड्ढे में दबा दिया था। शवों को गलाने के लिए उसके ऊपर नमक और यूरिया भी डाला गया था। रुपाली के मोबाइल को खंडवा में रहने वाले साथी राकेश निमोरे को देकर विभिन्न दिनाको में अलग अलग जगह से इंस्टाग्राम में पोस्ट डाल कर पुलिस को भ्रमित करने का काफी प्रयास किया था।  इस मामले में कांग्रेस और परिजन लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इसी मांग को लेकर परिवार ने पैदल यात्रा भी निकाली थी। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद नेमावर पहुंचे थे और परिवार को सांत्वना दी थी। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल भी ने भी नेमावर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वायदा करते हुए सांत्वना दी थी।


कोई टिप्पणी नहीं