Breaking News

बगावत पर सख्त BJP : महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों पर एक्शन की रिपोर्ट मांगी

बगावत पर सख्त BJP : महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वालों पर एक्शन की रिपोर्ट मांगी

लोकमतचक्र.कॉम

भोपाल : भाजपा अब पार्टी के बगावती कार्यकर्ताओं और नेताओं पर एक्शन को लेकर सख्त हो गई है। प्रदेश संगठन ने इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को फिर कहा है कि अब सभी तरह की रियायत और समय सीमा खत्म हो चुकी है। इसलिए जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध महापौर पद के साथ पार्षद पद के  चुनाव में भी नामांकन भरा है, उनकी पूरी रिपोर्ट भेजें। यह रिपोर्ट पांच इसी माह भेजने के लिए कहा गया है ताकि बगावती नेताओं को लेकर पार्टी का साफ संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंच सके।

 हालांकि कई जिला अध्यक्ष प्रत्याशियों के साथ प्रचार और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों व रणनीति के चलते इस पर त्वरित एक्शन की रिपोर्ट भेजने को लेकर गंभीर नहीं हैं। कई जिलाध्यक्षों की जानकारी में तो यह भी नहीं है कि वास्तव में कितने कार्यकर्ताओं ने पार्टी कैंडिडेट के विरुद्ध नामांकन भरा है और चुनाव लड़ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं