Breaking News

विधायक निधि अब ढाई करोड़

विधायक निधि अब ढाई करोड़, स्वेच्छानुदान में CM 200 करोड़ और MLA 50 लाख कर सकेंगे खर्च

लोकमतचक्र.काँम।

भोपाल : शिवराज कैबिनेट ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 150 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही विधायकों के स्वेच्छानुदान की राशि 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दी गई है। कैबिनेट ने विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि भी 1.85 करोड़ से बढ़ाकर ढाई करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी है।

मंगलवार को हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आधा दर्जन से अधिक प्रस्ताव मंजूर किए गए। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय की  स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही विकासखंडों में 23 नए आईटीआई खोले जाने को सहमति दी गई है। जबलपुर में छिता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना स्वीकृत करने के साथ कैबिनेट ने रूरल टेक्नोलॉजी पार्क मुरैना में नवीन पदों की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी भोपाल में खोलने के लिए जमीन दिए जाने और राज्य सांख्यिकी आयोग के गठन की स्वीकृति भी दी गई है। कैबिनेट ने गुना जिले के आरोन में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता देने को भी सहमति दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं