Breaking News

चुनाव के दौरान पूर्व संचालित PM आवास ग्रामीण के काम नहीं होंगे बन्द, निर्वाचन आयोग के निर्देश

चुनाव के दौरान पूर्व संचालित PM आवास ग्रामीण के काम नहीं होंगे बन्द, निर्वाचन आयोग के निर्देश

भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायतों के निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू रहने के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास को भेजे गए पत्र में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता की कंडका में प्रावधान है कि पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित किए जाने वाले परिवार समूह या व्यक्ति मूलक आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत नए हितग्राहियों का चयन नहीं किया जाना चाहिए। विभाग द्वारा आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहने के दौरान पूर्व से चयनित हितग्राहियों के संबंध में कार्यवाही की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं