Breaking News

हरदा जिले की गौशालाओं के लिये अनुदान राशि 14.69 लाख रूपये आवंटित

हरदा जिले की गौशालाओं के लिये अनुदान राशि 14.69 लाख रूपये आवंटित


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । मध्यप्रदेश गौपालन और पशु संवर्द्धन बोर्ड भोपाल द्वारा गौवंश की संख्या के आधार पर चारा व भूसे के लिये कुल 14.69 लाख रूपये हरदा जिले की गौशालाओं के लिये आवंटित किये गये है। इसके अलावा गुप्तेश्वर गौशाला चारूवा के लिये स्ट्रारीपर क्रय करने हेतु 2.50 लाख रूपये आवंटित किये गये है। उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस. के. त्रिपाठी ने बताया कि अनुदान राशि 20 रूपये प्रति गौवंश प्रतिदिवस में से 15 रूपये चारे भूसे के लिये तथा 5 रूपये दाने के लिये आवंटित होते है। पशुओं के लिये मध्यप्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कूट विकास निगम भोपाल के किरतपुर इटारसी पशु आहार संयंत्र से दाने क्रय किये जायेंगे। 

उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि दयोदय पशुधन संरक्षण समिति द्वारा संचालित गौशाला में 219 पशुओं के लिये 1.35 लाख रूपये आवंटित किये गये है। इसी तरह सीताराम रामचन्द्र गौशाला हरदा में 117 पशुओं के लिये 72540 रूपये, कामधेनु गौशाला टिमरनी में 220 पशुओं के लिये 136400 रूपये, श्री गौमूख मठ भादूगांव गौशाला में 147 पशुओं के लिये 91140 रूपये, बजरंगदास कुटी छीपानेर गौशाला में 76 पशुओं के लिये 47120 रूपये, योग वेदांत सेवा समिति चारखेड़ा नीमाचाखुर्द गौशाला में 140 पशुओं के लिये 86800 रूपये, आचार्य विद्यासागर दयोदय गौशाला भादूगांव में 281 पशुओं के लिये 174220 रूपये, दयोदय गौशाला पोखरनी में 221 पशुओं के लिये 137020 रूपये तथा गुप्तेश्वर गौशाला हरिपुरा चारूवा में 868 पशुओं के लिये 538160 रूपये आवंटित किये गये है।


कोई टिप्पणी नहीं