Breaking News

फर्जी डॉक्टर की दवाईयां जप्त, पुलिस को भेजा प्रकरण

फर्जी डॉक्टर की दवाईयां जप्त, पुलिस को भेजा प्रकरण

न डिग्री, ना लाइसेंस, रेस्टोरेंट में कर रहा था इलाज

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर तहसील टिमरनी में बिना अनुमति के इलाज कर रहे डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्यवाही की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि कोई डॉक्टर आशीष रेस्टोरेंट में इलाज कर कर रहा था, जिस पर डॉक्टर उमेश खातरकर तथा तहसीलदार टिमरनी श्रीमती रितु भार्गव तथा पुलिस थाना बल द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होने बताया कि उक्त डॉक्टर के पास न ही कोई डिग्री है और न कोई लाइसेंस है। फिर भी वह आयुर्वेद दवाइयों का प्रचार व इलाज कर रहा था। दल द्वारा डॉक्टर की दवाइयां व डिग्री के बारे में पूछा गया तो न ही उसके पास कोई डिग्री थी और न आयुर्वेद इलाज करने का कोई लाइसेंस था। दल द्वारा  उसकी दवाइयों को जप्त कर पंचनामा बना कर कार्यवाही हेतु पुलिस थाना टिमरनी की ओर प्रेषित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं